राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीनमाल जिला (जालोर विभाग) | raashtreey svayansevak sangh RSS Bhinmal District Jalore
गुरुवार, 13 जनवरी 2022
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीनमाल जिला (जालोर विभाग)
शाखा-पुस्तिका | shaakha-pustika
दिशा कल्प - पौष-माघ मास
1. प्राथमिक शिक्षा वर्ग कर लौटे स्वयंसेवकों को दायित्व देकर नई शाखाएँ आरम्भ हो सके तथा बन्द शाखा को गति मिल सके ऐसी योजना बनानी ।
2. जनवरी प्रथम सप्ताह में उपखण्ड अभ्यास वर्ग।
3. 9 जनवरी :- प्रान्त मण्डल एकत्रीकरण (एक ही दिन में सभी मण्डलों के मकर संक्रान्ति महोत्सव सम्पन्न करने )।
4. 12 जनवरी स्वामी विवेकानन्द जयन्ति ।
5. मकर संक्रांति उत्सव पर सेवा निधि संग्रह की योजना बनानी।
6. सूर्य सप्तमी महोत्सव पर सूर्य नमस्कार का आयोजन |
7. अखिल भारतीय अधिकारी प्रवासन - 13 और 14 जनवरी।
8. 26 जनवरी प्रचार दिवस पर साहित्य विक्रय की योजना करना ।
9. फरवरी माह में प्रार्थना सप्ताह ।
10. संपर्क दिवस पर प्रबुद्ध नागरिकों से सम्पर्क करना ।
11. जनवरी फरवरी माह शाखा वार्षिकोत्सव|
12. पाथेय कण सदस्यता अभियान।
सूर्य नमस्कार मंत्र
ध्येयः सदा सवितृ-मण्डल मध्यवर्तीनारायणः सरसिजासन सन्निविष्टः ।केयूरवान् मकर-कुण्डलवान् किरीटीहारी हिरणमय वपुधृत-शंख चक्रः ।।
व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए क्लिक करें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जालोर विभाग प्रचारक आदरणीय #बाबुलालजी भाई साहब का नवीन कार्यक्षेत्र #जालोर से #भरतपुर विभाग मे हुआ।चार वर्षों तक भाई साहब का सानिध्य प्राप्त हुआ, नये विभाग प्रचारक आदरणीय #श्यामसिंहजी भाई साहब का अभिनंदन है।ऐसे महान तपस्वियों (प्रचारक) के सानिध्य से ही जीवन धन्य होता हैं।
स्वयंसेवक,स्वयंसेवक, स्वयंसेवक, स्वयंसेवक, स्वयंसेवक