Iklan Bawah

Pragati Hostel Sanchore I प्रगति हॉस्टल सांचौर

प्रगति छात्रावास सांचौर । Pragati Hostel Sanchore

Pragati Hostel Sanchore

प्रिय विद्यार्थियों आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा हैं की कक्षा 9 से 12 के लिए विद्यालय 1 जुलाई से खुल रहे हैं जिसमें अपनी पढ़ाई के लिए कोई विद्यार्थी सांचौर के विद्यालयों में पढ़ना चाहता हो तो उनके लिए सांचौर शहर में बहुमंजिला इमारत प्रगति हॉस्टल समस्त सुविधाओं से युक्त प्रगति हॉस्टल जिसमें आपको तमाम सुविधाएं जैसे उचित खानपान समय-समय पर मार्गदर्शन विषय विशेषज्ञ द्वारा साइंस के सभी विषय जैसे भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान एवं गणित की हमेशा ट्यूशन की व्यवस्था रहती है हॉस्टल में विशेषकर साइंस के विद्यार्थियों के लिए उचित माहौल मिलता है सबसे बड़ी बात यह है कि सभी टीचर हॉस्टल परिवेश में ही रहते हैं जिसका  विद्यार्थियों को फायदा मिलता है। चलिए एक नजर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला इमारत (प्रगति हॉस्टल) पर नजर डालते हैं-

प्रगति छात्रावास सांचौर । Pragati Hostel Sanchore

Pragati Hostel Sanchore


प्रगति हॉस्टल में कक्षा 5 से 12 तक प्रवेश
आदरणीय अभिभावकगण एवं प्रिय विद्यार्थियों आपको सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि आपके शहर सांचोर में कक्षा 5-12 तक आपके पढ़ाई एवं रहने के लिए एक मात्र ऐसा स्थान जहाँ आपको समस्त प्रकार की सुविधाओं जैसे उचित खान-पान, कोचिंग व्यवस्था, सुसंस्कारित एवं पढ़ाई का माहौल, मनोरंजन के लिए खेल मैदान आदि की व्यवस्था है जहाँ पर रहकर आप अपने माता-पिता एवं स्वयं के सपनों को एक नई उड़ान दे सकते है। यदि आप के सपने जिला या राज्य मैरिट प्राप्त करने के हो तो आप प्रगति छात्रावास में रहकर पुरा कर सकते हो प्रगति छात्रावास का अपना स्वयं का बहुमंजिला अत्याधुनिक भवन समस्त सुविधाओं से युक्त हैं ।

प्रगति कैरियर पॉईन्ट की विशेषताएँ

☞ सांचौर का एकमात्र उत्कृष्ट व शांत शिक्षण संस्थान।

Projector द्वारा अध्यापन की विशेष व्यवस्था । 

JEE Mains, JEE Advance, NEET, AIIMS, NDA, ICAR, BAMS, BHMS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी।

☞ अनुभवी विषय विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन । 

☞ समय-समय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवम् Motivational Speech. साप्ताहिक टेस्ट सीरीज एवं मासिक मेजर टेस्ट की सुविधा। 

☞ टेस्ट सीरीज में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को मेडल से सम्मानित किया जायेगा। 

प्रिन्टेड नोट्स के द्वारा अध्यापन की व्यवस्था । 

☞ कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग से कक्षाओं की सुविधा।         
समृद्ध पुस्तकालय की व्यवस्था । 

छात्रावास सुविधा उपलब्ध।

प्रगति कैरियर पॉईन्ट में विद्यार्थियों के छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है प्रगति हॉस्टल की मूलभूत सुविधाएं निम्न हैं-

प्रगति छात्रावास की विशेषताएँ एवं सुविधाएँ

☞ अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विशाल भवन

☞  गर्मीयों में कूलर की व्यवस्था

☞ प्रति छात्र बेड, टेबल, हेंगर, आलमारी की अलग- अलग व्यवस्था

☞ कक्षा 5 से 10 तक अंग्रेजी, गणित व विज्ञान तथा कक्षा 11 व 12 के लिए प्रत्येक विषय की कोचिंग सुविधा उपलब्ध

☞ छात्रावास में वॉशिंग मशीन द्वारा कपड़े धोने की व्यवस्था।

☞ R.O. मशीन द्वारा शुद्ध व स्वच्छ फ्लोराइड मुक्त जल व्यवस्था

☞ JEE Mains, JEE Advance, NEET, IAS, RAS, NDA, SSC, जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए IAS, RAS, NEET, IIT सलेक्ट शिक्षाविदो द्वारा मार्गदर्शन। 

☞ कक्षा 5 से 12वीं तक के विद्यार्थियों का ही प्रवेश। 

☞ बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अलग से रहने की सुविधा। 
☞ उचित खान-पान की सुविधा उपलब्ध।

☞ खेलकूद, योग, प्राणायाम, व्यायाम की उचित व्यवस्था।

☞ शहर की सभी जानी-मानी स्कूलों में प्रवेश सुविधा व निकटता।

☞ छात्रावास शुल्क :- रियायती शुल्क आसान किश्तों में।

उपयुक्त सुविधाओं के साथ प्रगति हॉस्टल कंप्यूटर शिक्षा और पुस्तकालय की सुविधा प्रदान करने वाला सांचौर शहर के प्रसिद्ध छात्रावासों में से एक है।

प्रगति हॉस्टल संस्थापक

Bharat Patel Pamana


संस्थापक - भरत पटेल (पमाणा)
कॉन्टैक्ट नंबर - 8094103120,9672344556
पता - गायत्री स्कूल के पास, सागर व सरस्वती हॉस्पिटल के पिछे, सांचौर

प्रगति हॉस्टल की उपलब्धियां

प्रगति छात्रावास विद्यार्थिंयों द्वारा विद्यालय में उच्च प्रदर्शन के लिए समर्पित है। छात्रावास का उद्देश्य विद्यार्थिंयों द्वारा प्रसिद्ध सरकारी परीक्षाओं पर फतेह हासिल करवाना हमेशा से ही रहा है। नीट और आईआईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रगति हॉस्टल को दिया है। 

मैं महेन्द्रकुमार पुत्र श्री भीखाराम सुथार गांव- सेवड़ी

मेरी अपनी सफलता का श्रेय प्रगति छात्रावास के संचालक व समस्त स्टाफ को देना चाहता हूँ। मैं ग्रामीण क्षेत्र का विद्यार्थी होते हुए 10वीं में 91% जब शहरी क्षेत्र में पढ़ाई के लिए गया सत्र 2017-18 तो अपने आपको असहाय महसुस कर रहा था। जबकि मुझे प्रगति छात्रावास में 9th व 10th में रहने का पूरा फायदा मिला और मैं 10वीं बोर्ड में 91% प्राप्त करने में सफल हुआ। प्रगति छात्रावास के संचालक स्वयं गणित जैसा कठिन विषय पढ़ाते है जिसका विद्यार्थियों को पूरा फायदा मिलता है। मैंने भी गणित विषय में 100% प्राप्त किये जो भरतजी पटेल की ही देन है। प्रगति छात्रावास की विशेष विशेषता यह है कि यहां उचित खान-पान, पढ़ाई का उचित माहौल ट्यूशन, कम्प्यूटर की व्यवस्था व पढ़ाई के साथ-साथ विशेष संस्कारित बातें सिखने को मिलती है जो हमारे लिए अति आवश्यक है।

मैं गणपतसिंह पुत्र श्री पुखराजसिंह गांव सारियाणा 

मेरी सफलता का श्रेय प्रगति छात्रावास को देना चाहता हूँ क्योंकि मैने प्रगति छात्रावास में रहकर 11th व 12th की पढ़ाई की जिसमें मेरे को बहुत कुछ सिखने को मिला प्रगति छात्रावास में 11th व 12th के साथ-साथ IIT, NEET की भी विशेष तैयारी करवाई जाती है जिसमें विद्यार्थियों को बहुत फायदा मिलता है। जिसका फायदा मेरे को भी मिला और एक साल तैयारी से ही मेरा सलेक्शन NEET में हो गया और 12th में भी मेरे 90.80% बने जबकि 10th में मेरे 77% थे जिसका पुरा श्रेय प्रगति टीम को एवं श्रीमान् भरतजी पटेल को देना चाहते हूँ।

मैं सुरेश कुमार पुत्र श्री विरमारामजी गांव - थोबाऊ

मेरी सफलता का श्रेय प्रगति छात्रावासप्रगति कैरियर पॉईन्ट को देना चाहता हूँ क्योंकि प्रगति छात्रावास में रहकर मैंने इस सफलता को हासिल किया जिसमें प्रगति छात्रावास के समस्त गुरूजनों एवं संचालक श्रीमान् भरतजी पटेल का विशेष योगदान रहा मैं सभी से यही कहना चाहूँगा कि प्रगति छात्रावास में घर से बाहर भी घर जैसा माहौल मिलता है विशेष कर ऐसे विद्यार्थी को जो IIT, NEET आदि की तैयारी करके डॉक्टर इंजिनियर बनना चाहते है ।

प्रगति हॉस्टल सांचौर कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम 2021 - 22

प्रगति हॉस्टल सांचौर के 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्रों का परिणाम एक नजर में प्रगति की प्रतिभाओं ने सांचौर में फहराया परचम जानें निम्नलिखित सूची में —

क्र. सं.

नाम

प्रतिशत %

1

महावीर सिंह

87.60

2

जावेद

87.20

3

सुखदेव

86.20

4

विपुल

86.00

5

गोपाल

85.60

6

रामस्वरूप

83.00

7

अशोक कुमार

83.00

8

सुरेश

80.00

9

भजनलाल

80.00

10

गौतम

78.60

11

अर्जुन

78.20

12

भरत कुमार

78.20

13

किसना

77.40

14

अनिल

77.20

15

देवाराम

77.00

16

दशरथ

70.40

17

किरण

70.00

18

हरचंद राम

69.40

19

हेमराज

68.80

20

दजाराम

68.00



12th विज्ञान वर्ग 2020-21 का परिक्षा परिणाम

12th विज्ञान वर्ग 2020-21 का परिक्षा परिणाम

क्र.सं.

नाम

प्रतिशत%

1

रणछोड़ा राम

98.60

2

मोहनलाल

98.20

3

महेंद्र कुमार

98.20

4

सुरेंद्र कुमार

97.60

5

प्रविण कुमार

97.60

6

प्रकाश कुमार

96.80

7

कमलेश कुमार

96.80

8

भरत कुमार

96.80

9

भावेश प्रजापत

96.80

10

रामनिवास

96.20

11

महेंद्र कुमार

95.80

12

कैलाश कुमार

94.80

13

हीराराम

94.80

14

कुब्व कुमार

94.80

15

अशोक कुमार

94.80

16

अशोक कुमार

94.60

17

महेंद्र कुमार

94.40

18

अशोक कुमार

94.20

19

जयराम

94.20

20

महेन्द्र कुमार 

94.40

21

सुनिल कुमार

92.40

22

जितेन्द्र कुमार

92.40

23

प्रविण कुमार

92.40

24

प्रकाश कुमार

93.40

25

भावेश कुमार

93.40

26

जगदीश कुमार

93.40

27

अमृत लाल

90.40

28

नरेश बिशनोई

92.40

29

महेन्द्र देवासी

90.40

30

प्रविण कुमार

89.00

31

संवाहिमल

89.00

32

दिनेश कुमार

89.00

33

अशोक कुमार

89.00

34

राहुल पटेल

89.00

35

रमेश कुमार

89.40

36

दिनेश कुमार

87.20

37

नरेश देवासी

85.40

38

विकास कुमार

87.00

39

सुनिल कुमार

83.80


प्रगति हॉस्टल सम्पर्क सूत्र

संस्थापक - भरत पटेल (पमाणा)
कॉन्टैक्ट नंबर - 8094103120, 9672344556
पता - गायत्री स्कूल के पास, सागर व सरस्वती हॉस्पिटल के पिछे, सांचौर

प्रगति हॉस्टल सांचौर विजिटिंग कार्ड

प्रगति हॉस्टल सांचौर विजिटिंग कार्ड



प्रगति हॉस्टल की विस्तृत इमेज़ गैलरी

प्रगति छात्रावास की विस्तृत इमेज़ गैलरी देखने के लिए क्लिक करें


हमें पूर्ण आशा और अपेक्षा है कि आप प्रगति हॉस्टल सांचौर के बारे में दी गई जानकारी से से संतुष्ट होंगे। एक बार जरूर विजि़ट करें और जल्दी से जल्दी अपना एडमिशन करवा लें। अधिक जानकारी हेतु हॉस्टल संस्थापक से सम्पर्क करें। अपने सवाल, राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे धन्यवाद।

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel