प्रतिभा छात्रावास सांचौर ॥ Pratibha Hostel Sanchore
रविवार, 12 जून 2022
प्रतिभा छात्रावास सांचौर ॥
Pratibha Hostel Sanchore
क्या आप अपने बच्चों को किसी छात्रावास में प्रवेश दिलाने जा रहे है ?
👇जरा सोचिये 👇
वर्तमान समय में अत्यधिक भाग दौड़ वाली जिदंगी में हम अपने बच्चों पर उचित ध्यान नहीं दे पाते इससे हम उन्हें | जल्दबाजी में ऐसे छात्रावास में प्रवेश दिला देते है जो केवल दिखावे के लिए ढेर सारी सुविधाएँ लिख देते है लेकिन वहां न तो संतुलित भोजन मिल पाता है तथा न ही पढ़ाई का उचित वातावरण, इसलिए ऐसी जगह प्रवेश दिलाने से पहले उनको परखिये तथा व्यवस्थाओं का अवलोकन कीजिए। क्योंकि यह आपके बच्चे के भविष्य का प्रश्न है। वर्तमान समय की। |पीढ़ी अपने मुल्यों तथा संस्कारों को खोती जा रही है इसलिए उनको पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों की भी जरूरत है। इन सभी बातों के लिए हमें एक बार सेवा का मौका दें तथा हमारी व्यवस्थाओं को देखे, हम आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का वादा करते हैं।प्रतिभा हॉस्टल की प्रमुख विशेषताएँ
Key Features of Pratibha Hostel
↗ निदानात्मक और उपचारात्मक शिक्षण प्रत्येक छात्र पर व्यक्तिगत ध्यान ↗ प्रत्येक कक्षा के लिए सुनियोजित शिक्षण
↗ प्रथम से आठवीं कक्षा तक सभी विषय की कोचिंग व्यवस्था ।
↗ 9 से 12वीं तक के लिए की उचित कोचिंग कक्षा व्यवस्था
↗ सुप्रशिक्षित तथा अनुभवी विषयाध्यापकों द्वारा उच्चतम शिक्षण।
↗ उचित छात्रावास शुल्क।
↗ सभी प्रमुख विद्यालयों के निकट ।
↗ शुद्ध जल R.O. मशीन द्वारा फिल्टर।
↗ शुद्ध पोष्टिक भोजन।
↗ प्रत्येक कमरे में 3 से 4 विद्यार्थी।
↗️ सभी छात्रों को व्यवस्थित एवं इच्छा अनुसार रूम उपलब्ध।
प्रतिभा हॉस्टल की उपलब्धियां
Achievements of Pratibha Hostel
प्रतिभा छात्रावास विद्यार्थिंयों द्वारा विद्यालय में उच्च प्रदर्शन के लिए समर्पित है। छात्रावास का उद्देश्य विद्यार्थिंयों द्वारा प्रसिद्ध सरकारी परीक्षाओं पर फतेह हासिल करवाना हमेशा से ही रहा है। नीट और आईआईटी जैसी प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रतिभा हॉस्टल को दिया है।
प्रतिभा छात्रावास सांचौर ॥
Pratibha Hostel Sanchore
प्रतिभा छात्रावास की विशेषताएँ एवं सुविधाएँ :-
- ☞ अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त विशाल भवन ।
- ☞ संतुलित भोजन की व्यवस्था ।
- ☞ R.O. मशीन द्वारा शुद्ध व स्वच्छ जल की व्यवस्था।
- ☞ सांचौर क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों के निकट।
- ☞ रियायती व आसान किश्तों में छात्रावास की फीस।
- ☞ प्रति छात्र बेड, टेबल, हेंगर की व्यवस्था।
- ☞ बोर्ड कक्षाओं के मुख्य विषयों ( अंग्रेजी, गणित व विज्ञान) के लिए विशेष कोचिंग के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी तैयारी।
- ☞ 5 से 12 तक के बच्चों को प्रवेश।
- ☞ छात्रावास में घर जैसा भोजन व खेलकुद, व्यायाम व मनोरंजन की उत्तम व्यवस्था ।
- ☞ स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था।
- ☞ नवोदय विद्यालय की प्रवेश पूर्व तैयारी की व्यवस्था।
- ☞ वॉशिंग मशीन से कपड़े धोने व प्रेस करने की सुविधा।
- ☞ अनुभवी व प्रशिक्षित शिक्षकों का सानिध्य व उनके द्वारा शिक्षण।
- ☞ 24 घण्टे लाइट युक्त रूम (इन्वेटर की सुविधा) ।
- ☞ अनुभवी शिक्षाविदों द्वारा समय-समय पर मार्गदर्शन।
- ☞ बोर्ड कक्षाओं के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था एवं प्रेणात्मक भाषण (MOTIVATIONAL SPEECH) समय समय पर।
- ☞ विद्यार्थियों के लिए साप्ताहिक व मासिक टेस्ट की व्यवस्था तथा उनकी प्रगति के बारे में अभिभावकों को मासिक सूचना।
- ☞ प्रत्येक विद्यार्थी के लिए उत्तम कोचिंग व्यवस्था।
- ☞ छात्रावास का शांत व शिक्षानुकूल वातावरण।
- ☞ छात्रावास परिसर कैमरा युक्त (सुरक्षा के साथ साथ कैमरा से निगरानी)
- ☞ छात्रावास में अध्ययनरत बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी जो 80% से ऊपर अंक प्राप्त करते है को प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
आपका अपना प्रतिभा हॉस्टल सांचौर आपकी सेवा में हमेशा हाजिर रहा है रहता है और आगे भी रहेगा🙏 धन्यवाद 🙏
अन्यत्र प्रवेश लेने से पहले एक बार हमसे मिलें।
संचालकदिनेश चौधरी (कुणिया) भादरूणाबी.ए., बी.एड., एम.ए. (अंग्रेजी, राज. विज्ञान)Contact number :-9571140115, 9664279945
सह संचालक
दिनेश चौधरी कूड़ाContact number :- 9571738493गायत्री विद्या मन्दिर व अपेक्स इन्टरनेशनल स्कूल के पीछे, राजीव नगर, सांचोर