Iklan Bawah

सामने आया देश का सबसे बड़ा बैंक घोटाला ! Country's biggest bank scam surfaced

बैंक घोटाला !Country's biggest bank scam surfaced

सोर्स :- BIZ Tak
निर्मोही और विजय माल्या के बाद अब देश में बैंकिंग इतिहास की सबसे बड़े घोटाले का मामला सामने आया है 
सोर्स :- BIZ Tak

सीबीआई नेट बैंकिंग फ्रॉड की इस सबसे बड़े केस में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसकी तत्कालीन चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ऋषि कमलेश अग्रवाल और और अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और उसके निदेशकों पर 28 बैंकों के साथ 22842 करो रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है

इसमें ऋषि अग्रवाल संथनम मुथुस्वामी, अशिवनी अग्रवाल रवि विमल निवेतिया के खिलाफ FIR दर्ज की गई है इनके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने धोखाधड़ी विश्वास का अपराधी खनन और पद के दुरुपयोग को लेकर मामला दर्ज किया गया है FIR के मुताबिक अप्रैल 2012 से जुलाई 2017 तक बताया गया है इस घोटाले की पैकिंग फ्रॉड में अब तक का सबसे बड़ा स्कैम कहां जा रहा है बताया जा रहा है कि नीरव मोदी से भी बड़ा घोटाला है क्योंकि उसमें घोटाले की रकम सु 14 हजार करोड रुपए थी



 FIR के मुताबिक फ्रॉड करने वाली दो कंपनियां है


1.एबीजी शिपयार्ड और 

2.एबीसी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड मुख्य और यह दोनों ही कंपनियां ऐके ग्रुप की है


कई बैंकों से हजारों करोड़ों का फ्रॉड

एसबीआई की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक कंपनी ने एसबीआई से 2925 करोड  किया था 

आईसीआईसीआई बैंक से 7089 करोड 

आईडीबीआई से 3634 

 बैंक ऑफ बड़ौदा से 1614  करोड़ 

पंजाब नेशनल बैंक से1244 करोड रुपए और 

आईओबी से 1228 करोड लिया था 

सोर्स :- BIZ Tak


अब सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी शनिवार को महाराष्ट्र गुजरात समेत कई राज्यों की 13 स्थानों पर छापेमारी की और कई अहम दस्तावेज बरामद की है इस मामले की जांच में जुटी दूसरी जांच एजेंसियां भी हो सकती है जिस कंपनी ने बैंकों से दूर के अलावा कई तरह क्रेडिट की सुविधाएं मिली हुई थी अपनी सहयोगी कंपनियों के जरिए विदेशों में भेजा और वहां पर मौजूद है शेयर खरीदें

236 करोड रुपए सिंगापुर में दी जाने का भी पता चला

इस मामले में 236 करोड रुपए सिंगापुर में दी जाने का भी पता चला है यह भी पता चला है कि बैंकों से जिस काम के लिए लोन या क्रेडिट जानकारी लि गई थी उसका में पैसे का इस्तेमाल ना करो उन पैसों से कई प्रॉपर्टी खरीदी के साथ ही तमाम नियम कानूनों को ताक पर एक कंपनी से दूसरी कंपनियों में भेजा गया

ABG शिपयाई का कारोबार

सोर्स :- BIZ Tak

 एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी में सूरत मे हैं और इसके ओफिस गुजरात के दाहेज में भी है

 यह कंपनी पानी के जहाजों के निर्माण और उनकी मरम्मत का काम करती है इस कंपनी ने बनाऐ हुए अपने जहाज विदेशों में भी भेजे हैं

सोर्स :- BIZ Tak

 कंपनी कई तरह की फ्लोटिंग क्रेन इंटरसेप्टर बोट बना चुकी है

सीबीआई सूत्रों का दावा है कि मामले की जांच बैंकों के बड़े अधिकारियों तक पहुंच सकती है साथ ही इस मामले में कुछ नेताओं के नाम भी सामने आ सकती

फिलहाल सीबीआई की छापेमारी जारी है इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी का पंजाब नेशनल बैंक के साथ ₹14000 की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था वही विजय माल्या पर भी करीब 9000 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला भी सुर्खियों में है इसी कड़ी में अभी सबसे बड़ा बैंक घोटाला माना जा रहा है

सोर्स :- BIZ Tak
इन्हें भी पढ़ें :-

शेयर बाजार के सामने आए दो बड़े खतरे लगता है

 इस बार शेर बाजार डूब जाएगा

फेक पेटीएम से कैसे बचें ॥ How to Avoid Fake Paytm

PM Modi ने Startup को लेकर की बड़ी घोषणा | National Startup Day | Innovation | Entrepreneurship

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्टार्टअप इकाइयों को नए भारत का 'आधार स्तंभ' बताते हुए शनिवार को कहा कि सरकार ने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.


मोदी ने युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए किया प्रोत्साहित

भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम नए कारोबार और रोजगार की संभावनाओं का सबसे बड़ा आसरा बनता जा रहा है देश के स्टार्टअप का भविष्य कैसा होगा पीएम नरेंद्र मोदी नेे इसके लिए आधारशिला तैयार कर दी है। पीएम मोदी भविष्य की कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत कर रहे हैं स्टार्टअप इंडिया के 6 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश में उभरते स्टार्टअप की सराहना की और उन्हें बधाई दी इसके साथ ही बड़ा ऐलान भी कर दिया पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप्स का यह कल्चर देश के दूरदराज के इलाकों तक पहुंचें इसके लिए 16 जनवरी को नेशनल स्टार्ट डे के रूप में मनाने का फैसला किया गया है पीएम मोदी ने कहा कि इस दशक को भारत का पैकेट कहा जा रहा है इस दशक में इनोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार बड़े पैमाने पर बदलाव कर रही है उन्होंने इंटरव्यू शुभ निवेश अंकुर सरकारी प्रक्रियाओं के जाल से मुक्त कराने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि निवेशक को प्रमोट करने के लिए निर्माण करना होगा




पीएम मोदी ने कहा कि देश की स्टार्टअप्स इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला रहे हैं इसीलिए मैं मानता हूं कि स्टार्टअप न्यू इंडिया का मुख्य आधार बनने वाले हैं ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में बहुत सुधार आया है


साल 2015 में विश्व रैंकिंग में भारत इतिहास में नंबर पर था अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 40 में नंबर पर है 2013 और 14 में जहां 4000 पेटेंट्स को स्वीकृति मिली थी वहीं पिछले वर्ष 28000 से ज्यादा पेटेंट्स ग्रांट किए गए ।


उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में जहां करीब 70 हजार ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड हुए थे वही 2020-21 में 2.5 लाख से ज्यादा ट्रेडमार्क्स रजिस्टर किए गए। 


पीएम मोदी ने कहा कि नए ड्रोन नियम से लेकर नई स्पीच पॉलिसी तक के नियम में सरकार की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इनोवेशन का मौका देने की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल कर दिया है


पीएम ने बताया कि पिछले साल देश में 42 कंपनियां यूनिकॉर्न बनी आज भारत तेजी से यूनिकॉर्न इस सेंचुरी लगाने की तरफ बढ़ रहा है भारत की स्टार्टअप खुद को आसानी से दुनिया की दूसरे देशों तक पहुंचा रहे हैं पीएम मोदी स्टार्टअप से अपील की वह स्टार्टअप को सिर्फ लोकल न रखें बल्कि उन्हें ग्लोबल बनाएं 




 









Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel